Haryana News: हरियाणा में संगीतकार की हत्या, नहर किनारे इस हालत में मिला शव

 
Haryana News: हरियाणा में संगीतकार की हत्या, नहर किनारे इस हालत में मिला शव 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के हिसार से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हांसी में एक हरियाणवी संगीतकार की हत्या कर दी गई। संगीतकार का शव नहर किनारे से बरामद हुआ। 

जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मृतक की पहचान गांव ढाणी कुम्हार निवासी संगीतकार सुरेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। सुरेंद्र वर्मा हरियाणवी नाटकों में काम कर चुके हैं। स्टेज और लाइव कार्यक्रमों में वो कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते थे। 

नहर किनारे मिला शव 
सुरेंद्र वर्मा का शव सिवान फीडर नहर के किनारे मिला। उसके पेट पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था और कपड़े भी पूरे फटे हुए थे। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। 

परिजनों ने जताया हत्या का शक 
इस मामले में गांव ढाणी कुम्हार निवासी छाज्जू राम ने बताया कि उसका बेटा सुरेंद्र दोपहर को घर से किसी काम के लिए गया और रात भर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे सुरेंद्र का शव मिला है। परिजनों ने शक जताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।