Haryana news : हरियाणा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बुआ के बेटे के साथ बाइक पर था, चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

हरियाणा के सोनीपत जिले में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी।
 
हरियाणा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बुआ के बेटे के साथ बाइक पर था, चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के सोनीपत जिले में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी।  बदमाश भी बाइक लेकर युवक के पीछे लगे रहे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोली लगने के बाद युवक को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी अनुसार रोहतक के कंसाला गांव के रहने वाले जसवीर ने बताया कि मंगलवार को वह अपने मामा के बेटे मोहित निवासी गांव गोपालपुर के साथ था। दोनों एक बाइक पर सवार होकर घर का समान लेने के लिए गए थे। सामान लेकर वापस गांव गोपालपुर जा रहे थे। वह मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि मोहित उसके पीछे बैठा था। वे गोपालपुर अंडर पास खरखौदा पहुंचे तो पीछे से एक मोटरसाइकिल आयी। उस पर दो युवक सवार थे।

बाइक पर थे हमलावर

जसवीर ने बताया कि बाइक सवार दो लड़कों में से एक के हाथ में देसी कट्‌टा (पिस्तौल) था। युवक ने उन पर गोली चला दी। गोली उसके पीछे बैठे मोहित की कमर में लगी। इस पर उसने बाइक को तेज गति से भगा लिया। इस पर युवक उनके पीछे नग गए और उनको जान से मारने की नीयत से लगातार गोलियां चलाते रहे। इस दौरान युवकों ने कई फायर किए।

घर जाकर मामा को बताई बात

इसके बाद वे घर पहुंचे और मामा को पूरी बात बताई। बाद में घायल मोहित को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टर ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इस बीच मोहित ने बताया कि उन पर गोली चलाने वाला युवक सन्नी खरखौदा है। इसके बाद उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस को भी दी।

पुलिस को मिली गोली चलने की सूचना

थाना खरखौदा के इंस्पेक्टर अंकित के अनुसार फोन से थाने में सूचना मिली थी कि गोपालपुर अंडरपास खरखौदा में गोली चल गयी है। गोली मोहित को लगी है। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। बाद में जसवीर ने वारदात को लेकर शिकायत दी। पुलिस ने इस पर धारा 109,3(5) BNS व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।