Haryana News: हरियाणा के हांसी में छत के रास्ते घर में घुसे बदमाश, केवल 9 मिनट में उड़ाया 3 लाख का सामान, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हरियाणा के हांसी में चोरों में महज नौ मिनट में एक घर से एक लैपटॉप समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया।
 
हरियाणा के हांसी में छत के रास्ते घर में घुसे बदमाश, केवल 9 मिनट में उड़ाया 3 लाख का सामान, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के हांसी में चोरों में महज नौ मिनट में एक घर से एक लैपटॉप समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर एक चोर की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला हांसी के लक्ष्मण चौतरा का है। यह घटना दो सितंबर की रात यानी सोमवार रात की है। यहां आधी रात को छत के रास्ते दो चोर घर के अंदर घुसे। चोरों ने घर में रखे दो नए लैपटाप, एक ब्लड शुगर डिजिटल मीटर, एक स्पीकर और एक्सटेंशन बोर्ड और कुछ अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस सामान का कीमत करीब 3 लाख रुपए के आसपास है। 

जब घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पड़ोसियों के घरों के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इससे पता चला कि दो चोर पड़ोस में खंडहर पड़े मकान से छत पर आए और उनके छत का दरवाजा खोलकर घर में घुस गए और चोरी कर छत से रास्ते से ही वापस चले गए। 

खबरों की मानें, तो दोनों चोर रात में करीब 1 बजकर 35 मिनट पर घर में घुसे थे और 1 बजकर 44 मिनट पर यह सारा सामान चोरी करके निकल गए। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में आधार पर देखा जाए, तो चोरों ने केवल 9 मिनट में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 


पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी की पहचान अजय उर्फ गोली निवासी लक्ष्मण चौतरा कालोनी के रुप में हुई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।