Haryana News: दिल्ली से हरियाणा के इस जिले तक चलेगी मेट्रो, जानें पूरा रूट प्लान

 
Haryana News: दिल्ली से हरियाणा के इस जिले तक चलेगी मेट्रो, जानें पूरा रूट प्लान
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा के सोनीपत जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में मेट्रो तीन नए कॉरिडोर तैयार करने के लिए टोपोग्राफी सर्वे करेगी और इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। 


ये होंगे 3 नए रूट डीएमआरसी दिल्ली से नोएडा सेक्टर-142, समयपुर बादली से कुंडली और कुंडली से सोनीपत तक तीन नए रूट बनाएगी। इन कॉरिडोर के बनने से जहां नोएडा में मेट्रो कनेक्टिविटी मजबूत होगी, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-सोनीपत के बीच सफर करना भी आसान हो जाएगा। 


सोनीपत के लोगों को पहली बार मेट्रो सेवाएं उपलब्ध होंगी। सोनीपत से सीधे गुरुग्राम पहुंच सकेंगे डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि टोपोग्राफी सर्वे की मदद से तीनों कॉरिडोर के लिए व्यवहार्यता अध्ययन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। टेंडर अलॉट होने के बाद एक साल के भीतर काम पूरा करना होगा।

 इसके बाद डीएमआरसी निर्माण से जुड़ी आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कॉरिडोर समयपुर बादली से हरियाणा सीमा कुंडली और फिर कुंडली से सोनीपत तक बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने से गुरुग्राम-सोनीपत के बीच सीधा आवागमन हो सकेगा। साथ ही, बिना जाम में फंसे सोनीपत से दिल्ली तक बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

दिल्ली से सटे जिलों में मिलेंगी मेट्रो सेवाएं
हरियाणा के 4 जिलों सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर और फरीदाबाद की सीमाएं दिल्ली से सटी हुई हैं। सोनीपत को छोड़कर बाकी सभी जिलों में दिल्ली मेट्रो सेवाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। ऐसे में जब सोनीपत में मेट्रो शुरू हो जाएगी तो दिल्ली से सटे हरियाणा के चारों जिलों में मेट्रो कनेक्टिविटी हो जाएगी।