Haryana News: हरियाणा में पेशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखिये पूरी लिस्ट

 
breaking
WhatsApp Group Join Now

Haryana News _ अंत्योदय महा-सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन 

कल ही हरियाणा का 58वां स्थापना दिवस था और अभी 26 अक्टूबर को हमारी सरकार के 9 साल पूरे हुए

पार्टी अध्यक्ष का दायित्व हो या फिर गृह मंत्री रहते हुए धारा 370,35 A को हटाना केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने हर जगह आपने ऐतिहासिक फ़ैसले लिए

अपने देश की आज़ादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को भारत के संविधान के साथ जोड़ने का काम किया 

 

Haryana News: हरियाणा में पेशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखिये पूरी लिस्ट 2

बचा हुआ कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह द्वारा किया गया

प्रदेश में पहले की सरकारों ने भाई भत्तीजावाद और क्षेत्रवादके लिए  काम किया 

लेकिन हमने भाई भत्तीजावाद और क्षेत्रवाद को ख़त्म कर प्रदेश के 2,80,00,000 लोगों के लिए काम किया

हमने योजनाओं को तकनीक के साथ जोड़कर पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ पहुंचाया 

हरियाणा एक और हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हमने केवल अंतिम का उदय के सिंद्धात पर सरकार चलाई 

पहले की सरकार जनता को लूटती भी थी और कूटती भी थी, लेकिन प्रदेश के सभी प्रदेशवासियों को हमने परिवार का हिस्सा मान कर काम किया

Haryana News: हरियाणा में पेशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखिये पूरी लिस्ट 444

कॉस्ट बेस राजनीति ,करप्शन और क्राइम को हटाकर हमने प्रदेश से बुराई को ख़त्म करने का काम किया

स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा स्वाभिमान स्वावलंबन, सेवा,सुशासन के 7 s को हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया

पर्ची और खर्ची खत्म कर हमनें मिशन मेरिट चलाया, समाज के हर वर्ग से अपील कि बच्चों को केवल योग्य बनाएँ,नौकरी का आधार केवल योग्यता 

Haryana News: हरियाणा में पेशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखिये पूरी लिस्ट 4555

इंफ़्रास्ट्रक्चर के साथ साथ हरियाणा के लोगों के हैपीनेस इंडेक्स का भी रख रहे हैं ख़्याल 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा

सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 2750 से बढ़ाकर 3000 करने की घोषणा 

दानवीर कर्ण से प्रेरणा लेकर काम करें समाज

रैली के बाद सभी लोगों को दिए जाएँगे मुख्यमंत्री के पते के पोस्ट कार्ड

आम जनता उस पोस्ट कार्ड के ज़रिए सीधे मुख्यमंत्री से संवाद स्थापित कर पाएगी जनता

अंत्योदय महा-सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का संबोधन 

हरियाणा की भूमि किसानों, जवानों और पहलवानों की भूमि,भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश इसी धरती से दिया 

Haryana News: हरियाणा में पेशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखिये पूरी लिस्ट 5444

हरियाणा की धरती देश को अन्न करती है प्रदान, अनिन उत्पादन में हरियाणा देश में नंबर 2 राज्य 

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा नए 9 साल में खूब आगे बड़ा

इन नौ सालों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 77 कॉलेज,8 मेडिकल कॉलेज, 13 विश्वविद्यालय 16 हॉस्पिटल और 28,000 किलोमीटर करोड़ के रोड़ बने

सरकार के नौ साल पूरे होने पर ग़रीब कल्याण के इस कार्यक्रम से अच्छा आयोजन नहीं हो सकता

चिरायु जना के ज़रिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाया 

आज ही 18 लाख नए परिवार भी चिरायु योजना के अंतर्गत जोड़े गए 

8 लाख उज्ज्वला के कनेक्शन, 7.5 लाख शौचालय, 28 हज़ार घर और प्रदेश के ग़रीब प्रदेशवासियों को पाँच किलो मुफ़्त अनाज मनोहर सरकार ने सुनिश्चित किया

हरियाणा की मिट्टी से किसान सोना उगाता है,चावलों के एक्सपोर्ट में हरियाणा सबसे आगे 

Haryana News: हरियाणा में पेशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखिये पूरी लिस्ट 9988

हरियाणा के युवा देश के लिए स्वर्ण पदक और रजत पदक की झड़ी लगाते हैं 

सेना में हर दसवाँ जवान हरियाणा का,सबसे ज़्यादा MSP पर फ़सल ख़रीदने वाला राज्य हरियाणा

50 फ़ीसदी महिलाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया,हरियाणा में ही सबसे पहले पढ़ी लिखी पंचायतें बनी 

देश की पहली आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना सबसे पहले हरियाणा में 

Haryana News: हरियाणा में पेशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखिये पूरी लिस्ट hgdfdfggd

प्रति व्यक्ति आय में बड़े राज्यों में हरियाणा पूरे देश में अग्रणीय

देश के आर्थिक विकास में भी हरियाणा प्रदेश की GDP का देश में 4 फ़ीसदी का योगदान 

400 फॉर्च्यून कम्पनियों के हेडऑफिस और लॉजिस्टिक की सुविधा हरियाणा की सुविधा हरियाणा के गुरुग्राम में

मुख्यमंत्री नेतृत्व मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को एक मज़बूत और पारदर्शी शासन मिला