Haryana News: हरियाणा में पेशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखिये पूरी लिस्ट
Haryana News _ अंत्योदय महा-सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन
कल ही हरियाणा का 58वां स्थापना दिवस था और अभी 26 अक्टूबर को हमारी सरकार के 9 साल पूरे हुए
पार्टी अध्यक्ष का दायित्व हो या फिर गृह मंत्री रहते हुए धारा 370,35 A को हटाना केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने हर जगह आपने ऐतिहासिक फ़ैसले लिए
अपने देश की आज़ादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को भारत के संविधान के साथ जोड़ने का काम किया
बचा हुआ कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह द्वारा किया गया
प्रदेश में पहले की सरकारों ने भाई भत्तीजावाद और क्षेत्रवादके लिए काम किया
लेकिन हमने भाई भत्तीजावाद और क्षेत्रवाद को ख़त्म कर प्रदेश के 2,80,00,000 लोगों के लिए काम किया
हमने योजनाओं को तकनीक के साथ जोड़कर पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ पहुंचाया
हरियाणा एक और हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हमने केवल अंतिम का उदय के सिंद्धात पर सरकार चलाई
पहले की सरकार जनता को लूटती भी थी और कूटती भी थी, लेकिन प्रदेश के सभी प्रदेशवासियों को हमने परिवार का हिस्सा मान कर काम किया
कॉस्ट बेस राजनीति ,करप्शन और क्राइम को हटाकर हमने प्रदेश से बुराई को ख़त्म करने का काम किया
स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा स्वाभिमान स्वावलंबन, सेवा,सुशासन के 7 s को हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया
पर्ची और खर्ची खत्म कर हमनें मिशन मेरिट चलाया, समाज के हर वर्ग से अपील कि बच्चों को केवल योग्य बनाएँ,नौकरी का आधार केवल योग्यता
इंफ़्रास्ट्रक्चर के साथ साथ हरियाणा के लोगों के हैपीनेस इंडेक्स का भी रख रहे हैं ख़्याल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा
सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 2750 से बढ़ाकर 3000 करने की घोषणा
दानवीर कर्ण से प्रेरणा लेकर काम करें समाज
रैली के बाद सभी लोगों को दिए जाएँगे मुख्यमंत्री के पते के पोस्ट कार्ड
आम जनता उस पोस्ट कार्ड के ज़रिए सीधे मुख्यमंत्री से संवाद स्थापित कर पाएगी जनता
अंत्योदय महा-सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का संबोधन
हरियाणा की भूमि किसानों, जवानों और पहलवानों की भूमि,भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश इसी धरती से दिया
हरियाणा की धरती देश को अन्न करती है प्रदान, अनिन उत्पादन में हरियाणा देश में नंबर 2 राज्य
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा नए 9 साल में खूब आगे बड़ा
इन नौ सालों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 77 कॉलेज,8 मेडिकल कॉलेज, 13 विश्वविद्यालय 16 हॉस्पिटल और 28,000 किलोमीटर करोड़ के रोड़ बने
सरकार के नौ साल पूरे होने पर ग़रीब कल्याण के इस कार्यक्रम से अच्छा आयोजन नहीं हो सकता
चिरायु जना के ज़रिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाया
आज ही 18 लाख नए परिवार भी चिरायु योजना के अंतर्गत जोड़े गए
8 लाख उज्ज्वला के कनेक्शन, 7.5 लाख शौचालय, 28 हज़ार घर और प्रदेश के ग़रीब प्रदेशवासियों को पाँच किलो मुफ़्त अनाज मनोहर सरकार ने सुनिश्चित किया
हरियाणा की मिट्टी से किसान सोना उगाता है,चावलों के एक्सपोर्ट में हरियाणा सबसे आगे
हरियाणा के युवा देश के लिए स्वर्ण पदक और रजत पदक की झड़ी लगाते हैं
सेना में हर दसवाँ जवान हरियाणा का,सबसे ज़्यादा MSP पर फ़सल ख़रीदने वाला राज्य हरियाणा
50 फ़ीसदी महिलाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया,हरियाणा में ही सबसे पहले पढ़ी लिखी पंचायतें बनी
देश की पहली आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना सबसे पहले हरियाणा में
प्रति व्यक्ति आय में बड़े राज्यों में हरियाणा पूरे देश में अग्रणीय
देश के आर्थिक विकास में भी हरियाणा प्रदेश की GDP का देश में 4 फ़ीसदी का योगदान
400 फॉर्च्यून कम्पनियों के हेडऑफिस और लॉजिस्टिक की सुविधा हरियाणा की सुविधा हरियाणा के गुरुग्राम में
मुख्यमंत्री नेतृत्व मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को एक मज़बूत और पारदर्शी शासन मिला