Haryana News : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन के मूड में मनोहर सरकार, भ्रष्ट अफसरों की नहीं खेर

हरियाणा की मनोहर सरकार राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाटार को लेकर सख्ती पर उतार आई है.
 
 हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन के मूड में मनोहर सरकार
WhatsApp Group Join Now

Haryana News : हरियाणा की मनोहर सरकार राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाटार को लेकर सख्ती पर उतार आई है. सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है. हरियाणा में भ्रष्टाचार के मामले में एक IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है

खट्टर सरकार ने इस साल फरवरी में राज्य सतर्कता ब्यूरो का नाम बदलकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कर दिया था जो कि विजलेंस डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है

नाम बदले जाने के बाद सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों पर सिकंजा कसने और समयबद्ध तरीके से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. CM खट्टर भी यह कई बार कह चुके हैं कि राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना उनके लिए किसी जुनून से कम नहीं है.

सरकार की ओर से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तब शुरू हुई जब विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. एसीबी की ओर से साल 2022 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ब्यूरो ने इस साल भ्रष्टाचार के 246 मामले दर्ज किए जो कि पिछले साल समें सबसे अधिक रहे.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने कई अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़े जाने का दावा किया है वहीं कार्रवाई से बौखलाए कुछ सीनियर IAS अधिकारी ACB की कार्यवाई के खिलाफ राज्य सरकार से संपर्क कर अपने तर्कों को सामने रखा है. फिलहाल सरकार इन सरकारी अधिकारियों के तर्कों की जांच कर रही है.