Haryana News: हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने घर में घुसकर की फायरिंग, सामने आई ये वजह

 
Haryana News: हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने घर में घुसकर की फायरिंग, सामने आई ये वजह 
WhatsApp Group Join Now

Haryana: हरियाणा के हिसार (Hisar) में एक युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार देर रात आरोपी ने युवक के घर में घुसकर उसे गोली मारी और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।

वहीं परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल(Hospital) पहुंचाया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Haryana Police) ने गहनता से जांच शुरू कर दी है।

पैसे के लेन- देन को लेकर चल रहा था विवाद 
मृतक युवक की पहचान गांव भैणी अमीरपुर के रहने वाले 23 वर्षीय साहिल के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि विदेश भेजने के लिए पैसों के लेन-देन को लेकर आरोपी और मृतक युवक के बीच विवाद चल रहा था। 

सामने आई ये बड़ी वजह 
पुलिस(Police) के अनुसार, साहिल का विदेश भेजने के नाम पर कुछ युवकों से पैसों का लेन-देन था। गांव में ही रहने वाले अमन ने भी विदेश भेजने के नाम पर साहिल के रिश्तेदार को पैसे दिए थे। जिसको लेकर अमन और साहिल के बीच कई बार कहासुनी हुई थी। पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार पंचायत भी हुई थी।

आरोपी ने घर में घुसकर मारी गोली 
शनिवार रात अमन साहिल के घर आया। इस दौरान भी दोनों में पैसों को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद अमन ने पिस्टल निकाली और साहिल को गोली मार दी। परिजन साहिल को बचाने आए तो आरोपी ने उनपर भी फायरिंग(Firing) की। 


गोली लगने से युवक की मौत 
लेकिन वह बाल- बाल बच गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिवार वाले साहिल को हिसार सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गहनता से जांच में जुटी पुलिस 
इस घटना की सूचना मिलने पर नारनौंद के DSP राज सिंह लालका मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से जरूरी सबूत जुटाए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।