Haryana News: हरियाणा में कार और ट्रैक्टर- ट्राली की भीषण टक्कर, हादसे में युवक की मौत, दो घायल
Haryana News: हरियाणा के हिसार-दिल्ली नेशनल हाइवे पर रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां ढाणा कलां के पास अनीपुरा गांव के मोड पर ट्रैक्टर-ट्राली और एक कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
शादी समारोह में शामिल होने गए थे तीनों दोस्त
जानकारी के अनुसार महम क्षेत्र के गांव भैणी भैरो निवासी 16 वर्षीय सौरभ अपने दो दोस्तों आर्यन(20) और अर्चित(18) के साथ हांसी के गांव ढाणी गुजरान में शादी में शामिल होने गए थे।
टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे
शाम के करीब 5 बजे शादी समारोह से घर लौटते वक्त अनीपुरा गांव के मोड पर उनकी कार और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में एक की मौत, दो घायल
हादसे में सौरभ की मौत हो गई। वहीं उसके दो दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालात को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।