Haryana News: हरियाणा में शादी में ढोल बजाने गए युवक की हत्या, सिर और मुंह पर मिले चोट के निशान

हरियाणा के हिसार में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।
 
हरियाणा में शादी में ढोल बजाने गए युवक की हत्या, सिर और मुंह पर मिले चोट के निशान 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के हिसार में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक के मुंह और सिर पर चोट के निशान थे। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव की पहचान कराई। वहीं इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक हिसार के हांसी में त्रिकोना पार्क के पास गली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांव प्रेमनगर निवासी 20 वर्षीय शन्टी के रूप में हुई है। मृतक युवक के भाई सोनू ने बताया कि बीते शनिवार को करीब सुबह 8 बजे शन्टी घर से एक शादी में ढोल बजाने के लिए गया था। लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका।

मृतक के भाई सोनू ने बताया कि जब घटना स्थल पर जाकर देखा तो उनके भाई के सिर में ईंट से वार किया गया था। उसके भाई की लाश लहुलुहान हालत में वहां पर पड़ी हुई थी। वहीं जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो उसमें दो युवक दिखाई दिए। जिसमें एक युवक अपने हाथों में ईंट लिए हुए दिखाई दिया। उन्होनें मृतक से उसका फोन और पैसे छीन लिए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। वहीं परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।