Haryana News: रेवाड़ी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 5 थानों के SHO का तबादला, यहां देखें लिस्ट

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी गौवर राजपुरोहित ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 5 थाना SHO बदल दिए हैं। इतना ही नहीं अपराध विश्लेषण प्रभाग एवं ग्राम प्रहरी के भी नए प्रभारी नियुक्त किए गये है। इसके साथ ही सेक्टर-6 थाने के एक एएसआई व नाहड़ चौकी के एक सब इंस्पेक्टर का भी ट्र्रांसफर किया गया है।
एसपी की ओर से जारी तबादला सूची में रोहड़ाई थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को हटाकर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर रामपाल को लगाया है। इसी प्रकार पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को जाटूसाना, कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र को रामपुर, रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश चंद को कोसली, रामपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को सेक्टर-6 थाना प्रभारी लगाया है।
पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को रामपुरा थाना, सब इंस्पेक्टर नितेश कुमार को क्राइम एनालिसिस डिवीजन का इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को इंचार्ज ग्राम प्रहरी लगाया गया है। इसी तरह नाहड़ चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर का ताबदला सेक्टर-6 और एएसआई सुरेंद्र कुमार को सेक्टर-6 से बदलकर नाहड़ चौकी में तैनात किया है।
रेवाड़ी में 13 पुलिस थाने
28 जून को सोनीपत से ट्रांसफर होकर आए आईपीएस गौरव राजपुरोहित ने रेवाड़ी में बतौर एसपी कार्यभार संभाला था। कार्यभार संभालने के बाद एसपी की तरफ से पहली बार थाना स्तर पर ताबदला किया गया है। बता दें कि रेवाड़ी जिले में 13 पुलिस थाना है। इनमें बावल, कसौला, धारूहेड़ा, खोल, मॉडल टाउन, सदर, साइबर क्राइम, ट्रैफिक थाना प्रभारी को छोड़कर पांच थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया है।