Haryana News: हरियाणा के गांव में घुसा तेंदुआ, गांव को सील कर किया रेसक्यू
![हरियाणा के गांव में घुसा तेंदुआ](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/c3af4a1ee802670bac80cb094d54179f.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
हरियाणा के रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के कनुका गांव में बुधवार शाम ग्रामीणों ने तेदुंए को घुमते हुए देखा। तेंदुआ गांव के प्लांट में लगे टीन शेड में घुसकर बैठ गया। इसके बाद गांव के युवक ने उसे बाहर से बंद कर दिया।
वाइल्ड लाइफ टीम वहां पर देर रात पहुंची। टीन शेड खुलने के बाद तेंदुआ इधर-उधर भागने लगा। तेंदुए के भागने से गांव में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर अंदर छिप गए। टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया। हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
सरपंच बोले- पहाड़ियों से होकर गांव में घुसा
राजस्थान की सीमा पर कनूका गांव है जहां अरावली पर्वत श्रृंखलाएं गुजर रही है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ इन्हीं पहाड़ियों से होकर गांव में घुसा है।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कहां से आया है। गांव के सरपंच जयवीर योगी ने बताया कि तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।
वाइल्ड लाइफ टीम को भी सूचना दी गई। फिलहाल, तेंदुआ को रेस्क्यू करने के बाद वाइल्ड लाइफ टीम ने 5 घंटे बाद तेंदुए को पकड़ लिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी लगाया गया।
हरियाणा के रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के कनुका गांव में बुधवार शाम ग्रामीणों ने तेदुंए को घुमते हुए देखा। तेंदुआ गांव के प्लांट में लगे टीन शेड में घुसकर बैठ गया। इसके बाद गांव के युवक ने उसे बाहर से बंद कर दिया।
वाइल्ड लाइफ टीम वहां पर देर रात पहुंची। टीन शेड खुलने के बाद तेंदुआ इधर-उधर भागने लगा। तेंदुए के भागने से गांव में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर अंदर छिप गए। टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया। हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
सरपंच बोले- पहाड़ियों से होकर गांव में घुसा
राजस्थान की सीमा पर कनूका गांव है जहां अरावली पर्वत श्रृंखलाएं गुजर रही है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ इन्हीं पहाड़ियों से होकर गांव में घुसा है।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कहां से आया है। गांव के सरपंच जयवीर योगी ने बताया कि तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।
वाइल्ड लाइफ टीम को भी सूचना दी गई। फिलहाल, तेंदुआ को रेस्क्यू करने के बाद वाइल्ड लाइफ टीम ने 5 घंटे बाद तेंदुए को पकड़ लिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी लगाया गया।