Haryana News: हरियाणा में BJP की राज्यसभा उम्मीदवार बनीं किरण चौधरी, आज दाखिल करेंगी नामांकन

हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर 3 सितंबर को उपचुनाव होना है। 
 
हरियाणा में BJP की राज्यसभा उम्मीदवार बनीं किरण चौधरी, आज दाखिल करेंगी नामांकन
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर 3 सितंबर को उपचुनाव होना है। आज नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में भाजपा की ओर से किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। किरण चौधरी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी ने बीते मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई है। बीजेपी ने किरण चौधरी को राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया। 

बता दें कि कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्‌डा के लोकसभा सांसद बनने के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी। दीपेंद्र हुड्डा का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था। चूंकि उनका शेष कार्यकाल एक वर्ष से अधिक है, इसलिए भारतीय चुनाव आयोग इस सीट पर उपचुनाव करा रहा है।

राज्यसभा उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आज 21 अगस्त तक नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे। 27 अगस्त को कैंडिडेट नाम वापस ले सकेंगे। 3 सितंबर को वोटिंग के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।