Haryana News: हरियाणा में खट्टर सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, जानकर होगी बेहद खुशी, जानें पूरी खबर

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल से गन्ना किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद अब हरियाणा में गन्ने का दाम पंजाब से 6 रुपये ज्यादा हो गया है. फिलहाल पंजाब में गन्ना किसानों को 380 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह फैसला साबित करता है कि हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित है और उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस निर्णय से गन्ना किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने और हरियाणा के कृषि क्षेत्र की समृद्धि में योगदान की उम्मीद है।
आपको बता दें कि हाल ही में राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने संकेत दिया था कि हरियाणा के किसानों को गन्ने के रेट में बढ़ोतरी का तोहफा दिया जाएगा. उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि हरियाणा अपना ट्रैक बरकरार रखेगा और हरियाणा के किसानों को हमेशा पंजाब की तुलना में गन्ने की अधिक कीमत मिलेगी।