Haryana News: कालका-शिमला ट्रेनों का बदलेगा हुलिया, वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर यहां आ रहे हैं कोच

यूनेस्को के विश्व धरोहर सेक्शन पर चलने वाली कालका-शिमला ट्रेनों का हुलिया जल्द बदलने वाला है।
 
 कालका-शिमला ट्रेनों का बदलेगा हुलिया
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: यूनेस्को के विश्व धरोहर सेक्शन पर चलने वाली कालका-शिमला ट्रेनों का हुलिया जल्द बदलने वाला है।
बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला में आकर्षक और सुविधाओं से सुसज्जित पैनोरमिक कोच तैयार किए जा रहे हैं
ये कोच इस रूट की शोभा बढ़ाएंगे। वहीं इन कोच को लेकर चलने वाले इंजन भी नए और आधुनिक रंग में नजर आएगा।
इसके लेकर रेलवे कोच फैक्ट्री में मंथन चल रहा है ताकि इस रूट पर चलने वाली वीआईपी ट्रेन भी देश में चलने वाली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह नजर आए। 
दरअसल काफी यात्रियों ने इस बारे में सुझाव दिए। यात्रियों का कहना है कि जब वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करते हैं तो इससे एक प्रकार की अलग ही अनुभव होता है।
जानकारी के मुताबिक कालका-शिमला सेक्शन पर पैनोरमिक कोच वाली अधिकांश ट्रेनें दौड़ेंगी ताकि यात्री पर्यावरण संरक्षित मार्ग का लुत्फ उठा सकें। 
पहले जहां चार कोच का प्रस्ताव तैयार कर रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भेजा गया था। 
वहीं लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए कोच की संख्या 30 कर दी गई है।
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में नए पैनोरमिक कोच तैयार किए जा रहे हैं। इसमें सभी श्रेणी में अलग-अलग कोच तैयार किए जा रहे हैं। 
इस संबंध में सीएंडडब्ल्यू विभाग की तरफ से लिखित में जानकारी वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक को दी गई है। 
इसमें 12 सीटों वाला एसी एग्जिक्यूटिव चेयर कार कोच, 24 सीटों वाला एसी चेयरकार कोच और 30 सीटों वाला नॉन एसी चेयरकार कोच शामिल होगा 
जो बड़े कांच वाली खिड़कियों से लैस होगा। इससे सैलानी बिना किसी परेशानी के पहाड़ों की खूबसूरती और सुंदरता को निहार सकें।