Haryana News: आज बीजेपी में शामिल होंगे जजपा विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, मनोहर लाल के हैं करीबी
Haryana News: जजपा विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली आज दिल्ली मुख्यालय में भाजपा का दामन थामेंगे। बबली पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी रहे हैं। जिसके चलते सोमवार को वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
दरअसल, साल 2019 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की टिकट कटने पर देवेंद्र बबली ने जजपा टिकट पर टोहाना विधानसभा से चुनाव लड़े थे। उन्होंने भाजपा के सुभाष बराला के खिलाफ चुनाव लड़ा था और उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। तब से दोनों के बीच खींचतान है। हालांकि, रिश्ते में सुभाष बराला पूर्व मंत्री बबली के दादा लगते हैं।
बता दें कि जजपा से विधायक बनने पर वह प्रदेश सरकार में दो साल मंत्री रहे। इस दौरान उनके तत्कालीन सीएम मनोहर लाल के साथ गहरे संबंध रहे। बीजेपी ने जब JJP को सरकार से अलग किया तो बबली का मंत्री पद भी चला गया। उस समय उम्मीद थी कि सीएम मनोहर लाल से अच्छे संबंधों के चलते देवेंद्र बबली भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
खबरों की मानें, तो हाल ही में बबली ने पूर्व सीएम मनोहर लाल से संपर्क किया। कहा जा रहा है कि कि उसके बाद बबली बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी बिप्लब देब से भी मिले।
कहा ये भी जा रहा है कि बिप्लब देब ने उन्हें बराला से भी मिलने की सलाह दी। उसी के चलते सोमवार को उनकी बीजेपी में ज्वाइनिंग फाइनल बताई जा रही है। इतना ही नहीं, उनके समर्थक तो यह भी कह रहे हैं कि बबली का बीजेपी से टिकट पक्का है।