Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए सरकारी सेवाओं, योजनाओं का लाभ उठाना हुआ सरल

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन करते हुए व्यवस्था को सरल करने का काम किया गया है, इससे आमजन को इनका लाभ उठाने में सरलता हो रही है।
वर्तमान सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए उनके बीच पहुंच रही है और अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निवारण करने का काम किया जा रहा है, जिससे आमजन में संतुष्टि का भाव है।
राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा एवं सांसद श्री नायब सिंह सैनी वीरवार को कलायत खंड के गांव कुराड़ चहल पट्टी, गांव चौशाला व गांव जुलानीखेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निवारण के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि गांवों में पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी से जुड़ी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इलाके में अलग-अलग गांवों में परिवार पहचान पत्र, पेंशन बनवाने, बिजली के बिल ठीक करवाने के लिए कैंपों का आयोजन करने के साथ आमजन की परेशानियों का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सुनियोजित तरीके से काम किया जाए। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
सांसद श्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। जम्मू-कश्मीर की अखंडता को मजबूत करने की बात हो या अभिनंदन को पाकिस्तान की सरजमीं से सुरक्षित वापस लाना, यह इसलिए संभव हुआ है, क्योंकि देश मजबूत व सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि देश की जनता, विशेषकर गरीब, वंचित, जरूरतमंद की भलाई और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचना पिछले 9 साल के दौरान सुनिश्चित हुआ है।
इस मौके पर राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने गांव कुराड़ में ब्राह्मण चौपाल निर्माण के लिए 15 लाख रुपये, गाँव चौशाला में ब्राह्मण चौपाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपये व दादा खेड़ा पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 2 लाख रुपये व गांव जुलानीखेड़ा में विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसी प्रकार, सांसद श्री नायब सैनी ने भी गांव कुराड़ में 11 लाख रुपये, गांव चौशाला में 5 लाख रुपये व गांव जुलानीखेड़ा में 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।