Haryana News: पोते होने की खुशी में दादी ने किन्नरों को दिया ऐसा खास तोहफा, पड़ोसियों को मची जलन

घर में शादी की खुशी हो या बेटे के जन्म की खुशी, किन्नर बधाई देने जरूर आते हैं।
 
f
WhatsApp Group Join Now

घर में शादी की खुशी हो या बेटे के जन्म की खुशी, किन्नर बधाई देने जरूर आते हैं। परिवार वाले किन्नरों को सम्मान के तौर पर उपहार या नकदी देते हैं, लेकिन आज हरियाणा के रेवाड़ी में किन्नरों को ऐसा उपहार मिला कि वे भी दंग रह गए, क्योंकि ऐसा उपहार उन्हें जिंदगी में पहली बार मिला है।

प्लॉट की कीमत 12 से 15 लाख रुपए
दरअसल, रेवाड़ी शहर की सत्ती कॉलोनी निवासी शमशेर सिंह के घर कुछ दिन पहले पोते का जन्म हुआ था. शमशेर सिंह पेशे से एक बड़े जमींदार हैं. शहर के आसपास उनकी पुश्तैनी जमीन बहुत बड़ी है। शमशेर सिंह के बेटे प्रवीण यादव पेशे से वकील हैं. कुछ समय पहले प्रवीण को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। 

प्रवीण यादव ने अपने पहले बच्चे, बेटे के जन्म का जश्न मनाया। खुशियों के इसी क्रम में शुक्रवार को किन्नर सपना गुरु, हिना और कोमल शमशेर सिंह के घर पहुंचीं। जिस तरह हर घर में किन्नर बधाई देने आते हैं.

उसी तरह शमशेर के घर में भी किन्नर नाचने-गाने लगे. कार्यक्रम करीब 10 मिनट तक चला और उसके बाद नवजात पोते की खुशी में दादा शमशेर सिंह ने 100 वर्ग गज का प्लॉट उपहार में देने की घोषणा की. इसके बाद शमशेर सिंह ने सबके बीच कहा कि वह किन्नरों के नाम पर एक प्लॉट समर्पित करेंगे. 

यह प्लॉट शहर के झज्जर रोड पर इंदिरा कॉलोनी और रामसिंहपुरा के बीच है। इसकी मौजूदा कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच है.