Haryana News: हरियाणा में हथियारों से लैस बदमाशों ने दुकानदार का काटा कान, मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, जानिए क्या व कहां का है मामला

 
xFGQQGGQf
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के अम्बाला में  हथियारों से लैस बदमाशों द्वारा  दुकानदार का कान काटने का मामला सामने आया है। जब बीच-बचाव करने आए दुकानदार व  भाई और भतीजों को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। 

घायलों को सिविल अस्पताल सिटी में भर्ती कराया गया है। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। 

आरोप है कि हमलावरों ने लूटपाट के इरादे से दुकान में तोड़फोड़ की और धमकी दी कि अगर शहजादपुर में दुकान करनी है तो हमारी बात माननी पड़ेगी, नहीं तो शहजादपुर छोड़कर जाना पड़ेगा। 

आरोपियों ने धमकी दी है कि हफ्ता देना शुरू नहीं किया तो तुम्हें और तेरे लड़के को बाजार के चौराहे पर गोली मार देंगे। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बच्चे को नाम निशान नहीं मिलेगा

गांव शहजादपुर निवासी राजीव कुमार ने बताया कि उसकी बाजार में कृष्णा रेडीमेड गारमेंट्स के नाम से दुकान है। 

उसके 12 वर्षीय बेटे कृष्ण ने बताया कि शिवम मित्तल उसके साथ गाली-गलौज कर डराता-धमकाता है।

 जब उसने शिवम के पास फोन करके पूछा तो धमकी दी कि परेशानी तो दूर की बात, बच्चे को ऐसी जगह पहुंचाएंगे कि नाम निशान भी नहीं मिलेगा।

जब उसने पुलिस को शिकायत सौंपने की बात कही तो कहा कि पुलिस में शिकायत देने काबिल छोड़ेंगे, तभी तो शिकायत दोगे।

रास्ता रोक कर मारपीट  

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शुक्रवार की रात 9 बजे त्रिवेणी चौक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच, आरोपियों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं, वहां से गुजर रहे उसके भाई शिव कुमार गुप्ता के साथ भी मारपीट की। उसके भाई ने पुलिस को शिकायत भी सौंपी थी।

दुकान में घुस कर तोड़फोड़ की

पीड़ित ने बताया कि वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। उसी समय गांव बड़ागढ़ निवासी अजय कुमार राणा, शहजादपुर निवासी अरविंद उर्फ सिल्ली, शिवम शर्मा, प्रदीप और शैंकी हथियारों से लैस होकर जबरदस्ती उसकी दुकान में घुस आए और हमला बोल दिया।

 हमले की भनक लगते ही उसका भाई संजीव कुमार व उसके दोनों बेटे लक्ष्य गुप्ता व गौतम मित्तल छुड़वाने के लिए मौके पर पहुंच गए। यहां हमलावरों ने ताबड़तोड़ बिंडे व लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।

कान काटकर  गले से चेन छीन कर फरार 

शिकायतकर्ता ने बताया कि हमलावरों ने उसे दुकान से बाहर खींच लिया और उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसका आधा कान काट दिया। 

यही नहीं, आरोपी उसके भतीजे लक्ष्य गुप्ता के गले से सोने की चेन छीन कर ले गए। धमकी दी कि अगर पुलिस को शिकायत सौंपी तो थाना में ही जान से मार देंगे व दुकान व घरों में आग लगा देंगे।

हमलावरों पर पहले भी कई मुकदमे हैं दर्ज

हमलावरों ने कहा कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पहले भी दर्जनों केस चल रहे हैं। पुलिस 2-4 दिन बाद खुद जमानत करा देती है।

 शिकायतकर्ता ने बताया कि हमलावरों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। शहजादपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148/149/323/324/506/452/379B के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।