Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में ताऊ के बेटे ने छुट्टी पर घर आए एयरफोर्स के जवान को मारी गोली, ये बताई जा रही वजह

हरियाणा के बहादुरगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एयरफोर्स के एक जवान को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। 
 
हरियाणा के बहादुरगढ़ में ताऊ के बेटे ने छुट्टी पर घर आए एयरफोर्स के जवान को मारी गोली, ये बताई जा रही वजह
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एयरफोर्स के एक जवान को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। गोली जवान के पैर में लगी है। जिसके चलते उन्हें बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना गांव लोवा कलां की है। कहा जा रहा है कि इस फायरिंग में एयरफोर्स के जवान आशीष (40) घायल हुए है। उनकी अभी पोस्टिंग विशाखापत्तनम में है। इन दिनों वह छुट्टी पर अपने घर आए हुए है और 31 अगस्त तक उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी है।

कहा जा रहा है कि रविवार को गांव के खेल स्टेडियम में एयरफोर्स के जवान और उसके ताऊ के लड़के के साथ कहासुनी हो गई। इस दौरान गोली चल गई और आशीष के पांव में जा लगी। आसपास मौजूद लोगों ने जवान को तुरंत बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें दिल्ली के बेस हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी गोली चलने के असल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि जवान के बयान के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।