Haryana News: हरियाणा में पति पत्नी ने लगाई नहर में कूद, घरेलू कलह के चलते उठाया यह कदम, जानिए कहाँ का है मामला

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में पति पत्नी ने नहर में कूद लगा दी। जिसका कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है।
यह घटना देर रात की है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को बाहर निकाल लिया। जबकि उसकी पत्नी पानी में ही बह गई। पति को बाहर निकाल कर तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां वह उपचाराधीन है।
दंपती घर से बाइक पर सवार होकर नहर में कूदने निकले थे। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
लोगों ने बचाया पति को
तहसील कैंप थाना क्षेत्र के नागपाल कॉलोनी में शुक्रवार रात करीब सवा 12 बजे मोहित और उसकी पत्नी सचिन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने मरने की ठान ली।
इसके बाद दोनों घर से बाइक पर सवार होकर नहर की ओर चल पड़े। जब वे कश्यप कॉलोनी के पास नहर पर पहुंचे तो वहां उन्होंने बाइक से नीचे उतरते ही छलांग लगा दी। ये मंजर देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी।
तैरना जानने वाले कुछ लोगों ने नहर में कूदकर दोनों को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान पति को तो बाहर निकाल लिया गया। मगर पत्नी नहर के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ने एक दूसरे के गले में हाथ डालकर नहर में छलांग लगाई थी।