Haryana News: हरियाणा के सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में भारी चूक, बीच सड़क खड़ा रहा काफिला

 
हरियाणा के सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में भारी चूक
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के CM नायब सैनी की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। हरियाणा के चंडीगढ़ में सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हुई है। जानकारी है कि आधी रात को दोनों का काफिला 15 मिनट तक बीच सड़क पर खड़ा रहा, यहां तक की 15 मिनट तक गेट भी बंद रहा।

यह था पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर चंडीगढ़ आए हुए थे। जो CM नायब सैनी के साथ चंडीगढ़ में ही हरियाणा CM के सरकारी निवास पर मौजूद थे, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को रात करीब 11 बजे हरियाणा निवास लौटना था। जिसके लिए उनका काफिला निकला तो साथ में हरियाणा के CM नायब सैनी भी उन्हें छोड़ने के लिए हरियाणा निवास की तरफ रवाना हुए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब दोनों बड़े नेताओं का काफिला उत्तर मार्ग से आते हुए हरियाणा निवास की तरफ मुड़ा तब सामने वहां पर पंजाब भवन के आगे वाला गेट बंद था। खबर है कि इस गेट की चाबी पंजाब भवन के गार्ड के पास रहती है। जब भी कोई VIP आता है तो वही गेट खोलता है। यहां पंजाब भवन क्रॉस करने के बाद ही आगे हरियाणा निवास आता है।

जिसके बाद गार्ड 15 मिनट तक गायब रहा और सीएम व मनोहर लाल खट्टर का काफिला बीच सड़क पर ही खड़ा रहा. इस घटना के बाद से CID अलर्ट मोड पर आ गई है. जानकारी है कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

पहले यहा लग चुकी है विधायक की कार में आग

बता दें कि जिस जगह पर सीएम और केंद्रीय मंत्री का काफिला रूका ठीक वहीं 2021 में पानीपत के विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में आग लगा दी गई थी. जिसके बाद से सरकार ने यहां और ज्यादा सुरक्षा बढ़ा दी थी. अब सीएम व केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में सेंध के मामले के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए है.