Haryana News: हरियाणा के 4 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ दिल्ली पहुंचे हुड्डा, बीजेपी को लेकर कहीं ये बड़ी बात

Haryana News: हरियाणा के 4 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ दिल्ली पहुंचे हुड्डा, बीजेपी को लेकर कहीं ये बड़ी बात 
 
 Haryana News: हरियाणा के 4 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ दिल्ली पहुंचे हुड्डा, कहा- हम 0 से 5 सीट पर आए, बीजेपी 5 पर ही सिमटी 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस ने 5 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की। 10 में से 5 सीटें जीतने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 4 सांसदो के साथ दिल्ली पहुंच गए। 

इसमें रोहतक से निर्वाचित सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अंबाला से वरूण चौधरी, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, और हिसार से जय प्रकाश शामिल रहे। लेकिन इस दौरान सिरसा से नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा वहां नजर नहीं आई। 

दिल्ली आवास में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और नए सांसदों के साथ प्रेस वार्ता की और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान हुड्डा ने कहा कि हम इन चुनावों में हरियाणा में 0 से 5 सीटों पर आए हैं। 

भाजपा 10 सीटों से पांच पर सिमटी है। हमारा वोट प्रतिशत तकरीबन 18% बढ़ा है। हमने 46 विधानसभा सीटों पर लीड किया है। इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी सहित ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनसे लोग परेशान हैं। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम एक मोर्चा जीत चुके हैं। लोकसभा के बाद अब विधानसभा के लिए जुट जाएंगे। हम अब हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जाएंगे। वहीं उदयभान ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में 70 से ज्यादा सीट जीतेगी।