Haryana News : हरियाणा की नीतू ने कर दिया कमाल, गायों का फार्म चलाकर हो रही मालामाल, 5 बछड़ियों से शुरू किया था काम, बेरोजगार युवाओं को दिखाई स्वरोजगार की राह

हरियाणा में एक से बढ़कर एक नगीने पड़े हैं, जिन्हें कोई जानता ही नहीं है। इन्हीं में एक नाम उभरकर सामने आया है नीतू का। 

 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में एक से बढ़कर एक नगीने पड़े हैं, जिन्हें कोई जानता ही नहीं है। इन्हीं में एक नाम उभरकर सामने आया है नीतू का। कहते हैं न कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। जोश हो, जज्बा हो, जुनून हो। स्वाभाविक है इनके मिश्रण से मिलने वाली सफलता का स्वाद भी अद्भूत होगा। 

दुग्ध उत्पादन में हरियाणा पंजाब के बाद दूसरे स्थान पर है। हरियाणा का प्रति वर्ष दुग्ध उत्पादन 116 करोड़ 19 लाख टन तक पहुंच गया है। हरियाणा का प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता एक हजार 83 ग्राम तक बढ़ी है। यूं कहें कि डेयरी के क्षेत्र में भी रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं, बशर्ते इसकी प्लानिंग, इम्प्लीमेंटिंग, फाइनेंसिंग और कृषि व्यवसाय को साथ जोड़कर कार्य किया जाए। 

महेंद्रगढ़ जिला के गुढ़ा गांव की नीतू गाय फार्म इसका एक अच्छा उदाहरण है, जिसने 14 साल में पंजाब से लाई गई पांच बछड़ियों से 200 गायों का फार्म खड़ा कर लिया है। अब मालामाल हो रही है। दादरी में चल रही राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी में पहुंची नीतू ने बताया कि उन्होंने 2008 में 4 गायों से पशुपालन का कार्य शुरू किया था। 

उन्होंने इस कार्य को खेती से भी जोड़ा। गाय के गोबर और मूत्र से खेतों को भी रसायन खाद से मुक्त कर दिया। आज उसके फार्म में लगभग 200 गाय हैं। वह हर रोज अमूल को लगभग 2 हजार लीटर दूध की सप्लाई कर रही हैं। हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित किस पशु मेले में वह पांच दूध देने वाली गाय लेकर आई है। 

एक एचएफ नस्ल की गाय है जो हर रोज 60 लीटर दूध देती है। वर्ष 2019 में राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित है। नीतू ने बताया कि उन्होंने दस बीस हजार की नौकरी के पीछे भागने की बजाय स्वरोजगार अपनाना ही बेहतर है। युवाओं को भी नौकरी की बजाय अपना खुद का रोजगार खड़ा करना चाहिए।

किसानों की आय दोगुना करने और पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चरखी दादरी में 39वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव ने की थी। 

प्रदर्शनी में उम्दा नस्लों के दुधारू पशु गाय, भैंस, बकरी के अलावा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने वाले उत्तम नस्ल के झोटे व सांडों का भी प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा ऊंटख्व घोड़े भी प्रदर्शनी में प्रदेश भर से पहुंचे। प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए पशुपालकों ने अपने उमदा किस्म के पशुओं का मेले में प्रदर्शन किया।