Haryana news : हरियाणा का लाल आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद, 5 साल पहले सेना में हुए थे भर्ती

 हरियाणा का एक और जवान देश की रक्षा करते- करते शहीद हो गया। 
 
हरियाणा का लाल आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद, 5 साल पहले सेना में हुए थे भर्ती
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा का एक और जवान देश की रक्षा करते- करते शहीद हो गया। सोहना खंड के राजपूर बामूल्य गांव दौहला निवास विकास राघव 5 साल पहले 2 राजपूर रेजिमेंट में फतेहगढ़ सेंटर से भर्ती हुए थे। विकास राघव फिलहाल 10 राजपूत रेजिमेंट में जम्मू कश्मीर के डोडा में तैनात थे। विकास एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए।

शहीद विकास के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव दौहला में लाया जाएगा। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें की विकास राघव एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता था, जो कि अपने भाई बहनों में सबसे छोटा था। विकास राघव का एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है। जिसकी शादी करीब दो साल पहले हो चुकी है। वहीं विकास के बड़े भाई की शादी भी हो चुकी है।

 जो कि एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है वहीं विकास परिवार में सबसे छोटा था जिसकी शादी अभी दो माह बाद होनी थी। विकास के पिता पहले प्राइवेट जॉब करते है, लेकिन फिलहाल घर पर ही रहते है। जिसकी माता गृहणी है।


 
बता दें कि देश के नाम अपनी सहादत देने वाला विकास राघव बड़ा की हसमुख व नेकदिल इंसान था। जिनकी सहादत के बाद गांव सहित पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विकास राघव का पार्थिव शरीर दोपहर बाद उनके पैतृक गांव दौहला पहुंचेगा। 

जहां पर पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जिसके बाद गमगीन माहौल में उसके विकास राघव के पार्थिव शरीर को गांव की श्मशान भूमि के अंदर पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।