Haryana News हरियाणा के खेड़की दौला टोल को शिफ्ट करने की तैयारी, इस जगह लगेगा नया टोल टैक्स

 
Haryana News हरियाणा के खेड़की दौला टोल को शिफ्ट करने की तैयारी, इस जगह लगेगा नया टोल टैक्स
WhatsApp Group Join Now
 

पचगांव में टोल प्लाजा का निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू करे एनएचएआई

 

गुरूग्राम में सडक़ों के विकास को लेकर आयोजित बैठक में प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने दिए निर्देश

 

गुरूग्राम-पटौदी रोड को भी जल्दी पूरा करें राजमार्ग प्राधिकरण- डी.एस. ढेसी

हरियाणा सरकार में शहरी विकास के प्रधान सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेड़की दौला से पचगांव में स्थानांतरित किए जा रहे टोल प्लाजा की भूमि को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए।

डी.एस. ढेसी आज जिला गुरुग्राम के प्रमुख मार्गों को लेकर गुरुग्राम में आयोजित की गई बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.श्रीनिवास, डीसी निशांत कुमार यादव सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

        श्री डी.एस. ढेसी ने कहा कि पचगांव में टोल प्लाजा के लिए भूमि एचएसआईडीसी ने जीएमडीए को और जीएमडीए ने एनएचएआई को ट्रांसफर कर दस्तावेज सौंप दिए हैं। अब एनएचएआई को यह अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर इस कार्य को शुरू करवाना है। इसलिए इस काम में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। 

यह कार्य एनएचएआई के रेवाड़ी प्रोजेक्ट डायरेक्टर के तत्वावधान में शुरू किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इस मामले को रोड सेफ्टी के एंजेंडा में भी रखा जाए।

डी.एस. ढेसी ने कहा कि सोहना, फरीदाबाद व जयपुर की ओर जाने वाले रैफरल रोड्स को इस प्रकार से बनाया जाए कि यातायात का आवागमन सुगमता से हो सके। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड को गुरूग्राम शहर में वाहनचालकों की सुविधा के लिए खोल देना चाहिए। 

इस रोड के कुछ हिस्से में तो ट्रैफिक चल रहा है, बाकी को बंद कर दिया गया है। इस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि अभी इस रोड का आडिट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में जल्दी ही इसको खोल दिया जाएगा। 

प्रधान सलाहकार ने मानेसर हाई-वे पर आईएमटी के समीप पैदल यात्रियों के लिए एक फ्लाईओवर बनाए जाने के बारे में राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जून माह तक यहां एक एलिवेटेड रोड बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।

बैठक में डी.एस. ढेसी की ओर से गुरूग्राम-पटौदी रोड को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस सडक़ का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

 जीएमडीए ने यह सडक़ बनाने के लिए उन्हें करीब 6 कि.मी. का रास्ता दिया है। जिसे साफ कर सडक़ को बनाया जा रहा है। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि होंडा चौक से बसई की ओर जाने वाले रास्ते की हालत ठीक नहीं है। 

इस सडक़ को  चौड़ा कर बनाया जाना चाहिए। इस पर प्रधान सलाहकार ने भी प्राधिकरण के अधिकारियों को शीघ्रता से उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में शहर में स्ट्रीट लाइटें लगवाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।