Haryana News: हरियाणा का जवान जम्मू में शहीद, गस्ती दल पर आतंकवादियों ने किया था हमला

 
हरियाणा का जवान जम्मू में शहीद
WhatsApp Group Join Now

जींद ब्रेकिंग

जम्मू में जींद का जवान शहीद 

आज जम्मू के उधमपुर ज़िले में सीआरपीएफ़ और जम्मू कश्मीर के गस्ती दल पर आतंकवादियों ने किया था हमला 

जिसमे सीआरपीएफ़ इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक शहीद हो गए ।

कुलदीप जींद के निड़ानी गाँव का रहने वाला था 

इंस्पेक्टर कुलदीप खेल कोटे से भर्ती हुआ था और 34 साल से नौकरी में था 

कुलदीप की उम्र लगभग 54 साल बताई जा रही है 

कुलदीप अगले महीने डीएसपी कोर्स पर जाने वाला था 

कुलदीप का एक बेटा आर्मी में तो दूसरा बेटा रेलवे पुलिस में है ।