Haryana News : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर अलर्ट मोड में हरियाणा पुलिस, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर किए सील; यहां जानें सभी डिटेल्स

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर सिरसा और राजस्थान की पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।
 
Haryana News

Haryana News : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर सिरसा और राजस्थान की पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। सेंट्रल एजेंसियों से मिले कुछ सुरागों से माना जा रहा कि वह राजस्थान के बॉर्डर के इलाकों में छिपा हो सकता है। 

सिरसा के साथ लगते पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया है। इसी को लेकर पुलिस ने पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर 13 स्थानों पर अतिरिक्त नाके लगाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सिरसा के कालांवाली और डबवाली  में अमृतपाल के समर्थक

पुलिस की ओर से अमृतपाल के समर्थक और उनके जानकारों के घरों पर छापा मार कार्रवाई करने के साथ-साथ डबवाली और कालांवाली क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। बता दें कि सिरसा के कालांवाली और डबवाली क्षेत्र में काफी संख्या में अमृतपाल के समर्थक हैं।

पाकिस्तान भाग सकता है अमृतपाल

अनुमान है कि वह इन बॉर्डर इलाकों से होकर पाकिस्तान में भागने का प्रयास कर सकता है। बता दें राजस्थान पुलिस के आलावा अन्य एजेंसियां भी अमृतपाल सिंह को काबू करने के लिए पूरी कोशिश में जुटी हुई है।