Haryana News: हरियाणा पुलिस ने दो बदमाशों का किया एनकाउंटर, यूपी के हैं दोनों बदमाश

 
 हरियाणा पुलिस ने दो बदमाशों का किया एनकाउंटर
WhatsApp Group Join Now
 

सोनीपत ब्रेकिंग 

सोनीपत पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ 

मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों क़ो लगी गोली 

पेट्रोल पंप लूट मामले में रेवली के पास बदमाशों का एनकाउंटर, दो क़ो लगी है गोली, दोनों आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं

 दोनों आरोपियों की पहचान  जयप्रकाश उर्फ जेपी व विक्की क़े रूप में हुई 

 कुछ दिनों पहले कुंडली क्षेत्र में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया था अंजाम

  पेट्रोल पंप कर्मचारी व ट्रक के चालक को मारी थी गोली

सी आई ए थ्री की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

 दोनों आरोपी एक के लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

 दोनों आरोपियों पर 10 हजार का इनाम भी रखा ग़या था 


 मौके पर FSL और स्थानीय थाना पुलिस भी  मौजूद