HARYANA NEWS : हरियाणा सरकार की शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, रिजल्ट ने कंवर पाल गुर्जर को दिखाई जमीनी हकीकत

 
d vxdx
WhatsApp Group Join Now

HARYANA NEWS :  हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर लंबे- चौड़े दावे करते नहीं थकते हैं लेकिन उनका यह दावा जमीन पर दम तोड़ गया है।

दरअसल हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है।

इस साल का रिजल्ट पिछली साल के मुकाबले बहुत खराब रहा है।

12वीं की परीक्षाओं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले करीब 6% कम रहा है। 

इस साल 12वीं का परीक्षा परिणाम 81.66 प्रतिशत रहा जबकि पिछले साल का परीक्षा परिणाम 87% से ज्यादा था। 

12वीं के मुकाबले 10वीं के परिणाम ज्यादा खराब रहे। 

इस परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट प्रतिशत में 7% से अधिक की कमी आई है। 

इस पर शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर की तीखी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि इस बार सरकार ने नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने का काम किया है। 

प्रश्न पत्र में क्यू आर कोड जैसी तकनीक अपनाकर बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने का काम किया गया है।

इसके साथ ही कोरोना काल के कारण भी परीक्षा परिणाम के प्रतिशत में कमी आने की वजह रही। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है, जल्द ही बोर्ड रिजल्ट सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे।

लेकिन बड़ा सवाल उठता है कि आखिर इतने बड़े दावे करने के बाद भी हरियाणा में बच्चों का रिजल्ट इतना ज्यादा कैसे गिर गया। 

शिक्षा मंत्री ने तो तीन-चार कारण बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया, लेकिन जमीनी स्तर पर क्या कोशिशें की जाएंगी इसके बारे में अभी भी उनके पास कोई प्लानिंग नही दिखी