Haryana News: हरियाणा सरकार ने बंद की ये सेवा, प्रदेश में लगा ITI छात्रों को बड़ा झटका

जुलाई 2024 से सरकार ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी थी लेकिन अब एनसीवीटी ट्रेड में पढ़ने वाले ITI स्टूडेंट्स के लिए यह सेवा बंद कर दी गई है। अब उनसे बस पास की फीस वसूली जाएगी।
बता दें कि ITI के कोर्स नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग और स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत आते हैं। हरियाणा में 194 सरकारी और 186 प्राइवेट ITI में कुल 69,437 विद्यार्थी वर्तमान में अध्ययनरत हैं।
केवल SCVT विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
हरियाणा रोडवेज अंबाला के जीएम अश्वनी डोगरा ने स्पष्ट किया कि नियमों के मुताबिक SCVT ट्रेड के स्टूडेंट्स को ही फ्री बस पास की सुविधा मिलेगी। वहीं, NCVT के विद्यार्थियों को अब फीस भरनी होगी। राजकीय आईटीआई अंबाला की प्रिंसिपल गुरचरण कौर ने बताया कि उनके संस्थान में 330 छात्राएं NCVT के तहत प्रशिक्षण ले रही हैं, जिनका अब तक निशुल्क पास बनता था, लेकिन अब रोडवेज विभाग द्वारा उनसे फीस मांगी जा रही है।