Haryana News : हरियाणा सरकार ने दी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, आधे खर्च में मिलेगा हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण

हरियाणा की गठबंधन सरकार युवाओं के लिए एक जबरदस्त पॉलिसी लेकर आई है,
 
हरियाणा सरकार ने दी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
WhatsApp Group Join Now

Haryana News : हरियाणा की गठबंधन सरकार युवाओं के लिए एक जबरदस्त पॉलिसी लेकर आई है, जिसके तहत अब ये युवा जल्द ही आसमान की उड़ान भरते नजर आएंगे। इन युवाओं को हवाई जहाज उड़ानें का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए उन्हें बस आधा खर्च वहन करना होगा जबकि आधा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी। 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस बारे में एविएशन कंपनियों से बातचीत चल रही है और राष्ट्रीय स्तर पर दौ दौर की बातचीत भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा पायलट प्रशिक्षण हासिल कर सकें, इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

350 युवा ले रहे हैं प्रशिक्षण

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान सिविल एविएशन को प्राथमिकता देते हुए इसे एक इंडस्ट्री के रूप में स्थापित किया है। प्रदेश में अब प्राइवेट व सरकारी एफटीओ में करीब 350 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। एफएसटीसी हीका द्वारा लगभग 120 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ये हवाई पट्टियां होंगी विकसित

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भिवानी, करनाल, पिंजोर, महेन्द्रगढ़ बाछौद की हवाई पट्टियों को विकसित करने का काम शुरू हो चुका है। हिसार एयरपोर्ट पर प्रतिवर्ष 20 लाख के आसपास पैसेंजर ट्रेवल कर सकें, इसके लिए डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा चुका है और जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि फिलहाल हिसार एयरपोर्ट पर अभी 2 जहाज उतारे जा सकते है। इसके अलावा अभी हिसार एयरपोर्ट पर 3 हैंगर को भी FTO को लेकर टेंडर में लाया जाएगा ताकि पायलट को अतिरिक्त ट्रेनिंग दी जा सके।