Haryana News: हरियाणा सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, अब मुफ्त में बनेंगे पासपोर्ट

हरियाणा के आईटीआई संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर आई है।
 
हरियाणा सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, अब मुफ्त में बनेंगे पासपोर्ट
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के आईटीआई संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार अब इन विद्यार्थियों के लिए मुफ्त में पासपोर्ट बनाने जा रही है।

 दरअसल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने पासपोर्ट बनाने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसा इसलिए ताकि कोर्स पूरा करने के बाद अगर कोई विद्यार्थी विदेश जाकर रोजगार करना चाहता है तो उसे किसी तरह की परेशानी न हो।

 1500 रुपये का खर्च सरकार उठाएगी। नए सत्र से दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। यह है पात्रता इस सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक विद्यार्थी को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी: विद्यार्थी हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। आईटीआई में 80 फीसदी उपस्थिति होना जरूरी है। कोर्स की अंतिम परीक्षा में शामिल होने के लिए संस्थान की ओर से एडमिट कार्ड जारी होना चाहिए और वह सभी नियमों के अनुसार परीक्षा में शामिल होना चाहिए। 

अंतिम परीक्षा से 3 महीने पहले आवेदन करना चाहिए। इससे पहले विद्यार्थी के पास पासपोर्ट नहीं होना चाहिए। इस विषय पर जानकारी देते हुए आईटीआई प्रिंसिपल जयदीप कादियान ने बताया कि विद्यार्थियों के पासपोर्ट निशुल्क बनाए जाएंगे। आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी विदेश में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।