Haryana News: हरियाणा के सरकारी विभाग का लेटर वायरल, 30 अगस्त को पार्टी है, इसलिए कोई ऑफिस न आएं, जानें पूरा मामला
हरियाणा के हिसार में डीईईओ ने बीईओ को पत्र लिखकर 30 अगस्त को ऑफिस में पार्टी है, कोई भी दफ्तर न आए। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच है। आनन फानन में प्रशासन ने डीईईओ से जवाब मांगा है।
सरकारी दफ्तरों के अजब गजब किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हिसार में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का सामने आया है।
डीईईओ कार्यालय की तरफ से सभी खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को 29 अगस्त पत्र जारी किया गया। जिसमें 30 अगस्त को डीईईओ कार्यालय में पार्टी का हवाला देते हुए किसी को भी दफ्तर न आने के आदेश दिए गए हैं।
बीईईओ को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीईईओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। जिससे हरकत में आए प्रशासन ने डीईईओ को पत्र लिखकर जवाब तलब किया है।
पत्र सामने आते ही मचा हड़कंप
डीईईओ दफ्तर की तरफ से सभी बीईईओ को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला प्रशासन ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर इस पर जवाब तलब कर लिया।