Haryana News: हरियाणा में अब 17 अक्टूबर को होगा CM का शपथ ग्रहण समारोह, तीसरी बार बदली डेट

हरियाणा सीएम के शपथग्रहण समारोह को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
 
हरियाणा में अब 17 अक्टूबर को होगा CM का शपथ ग्रहण समारोह, तीसरी बार बदली डेट
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा सीएम के शपथग्रहण समारोह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि सीएम का शपथ ग्रहण समारोह अब 17 अक्टूबर को होगा। यह तीसरी बार है। जब प्रदेश के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख बदली गई है। इससे पहले 12 अक्टूबर और 15 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी।

दरअसल, शुक्रवार शाम को केंद्रीय नेतृत्व ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को फिर दिल्ली बुलाया है। यहां नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद वे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर भी पहुंचे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सैनी मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंगे। सीएम के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।