Haryana News: हरियाणा के इन जिलों में ग्रेप-4 नियम लागू, इन कामों पर रहेगी पाबंदियां, देखें लिस्ट

राजधानी दिल्ली में जाने वाले सभी डीजल वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई महज सीएनजी वाहनों द्वारा ही किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
राजधानी दिल्ली से सटे झज्जर जिले के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लोगों से खुले में कूड़ा नहीं जलाने और किसानों से परली नहीं जलाने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने दीपावली के त्योहार पर आम लोगों से सिर्फ दीये जला कर त्यौहार मानने और पटाखे नहीं जलाने की अपील भी की है।
साथ ही डीसी ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि ग्रीन पटाखों के अलावा अगर किसी भी तरह के प्रदूषण फैलाने वाले प्रतिबंधित पटाखे कोई बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित पटाखे जलाते हुए पाया गया या फिर किसी के पास प्रतिबंधित पटाखों के अवशेष भी मिले तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने छोटे बच्चों की स्कूल की छुट्टी के बारे में कहा कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग और स्वास्थ्य विभाग को आदेश दे दिए गए हैं, अगर दोनों विभाग आकलन करके रिपोर्ट सौंपेंगे, तो ही स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए जाएंगे।
बता दें कि राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में अब एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पर होने लगा है। इस वजह से यहां विभिन्न विभागों को सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है।