Haryana News : हरियाणा में कला अध्यापकों को मिली बड़ी राहत, कप्तान मीनू बेनिवाल के सहयोग से सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी

हरियाणा में कला अध्यापकों को जब सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा तो उनकी उम्मीद बनकर कप्तान मीनू बैनीवाल खड़े हो गए है।
 
haryna kgni erana baan shan kahi jane wale meenu beniwal
WhatsApp Group Join Now

Haryana News : हरियाणा में कला अध्यापकों को जब सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा तो उनकी उम्मीद बनकर कप्तान मीनू बैनीवाल खड़े हो गए है।

आज हरियाणा के कला अध्यापकों ने कप्तान मीनू बेनीवाल से मुलाकात की।

इस मौके पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने सभी अध्यापकों को भरोसा दिलाया और कहा कि वो सरकार के लेवल पर हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है।

वहीं कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से पुनर्विचार याचिका दायर की गई है।

आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्रदेश भर के 15 हजार लोगों ने डिप्लोमा किया था। जिनमें 668 मेरिट प्राप्त किए हुए हैं। जिसके आधार पर उन्होंने शिक्षा विभाग में कई साल सेवाएं भी दीं।

सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में सरकार के हलफनामे को अंतिम साक्ष्य मानते हुए शिक्षकों के खिलाफ फैसला दिया था।

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर शिक्षकों ने पुनर्विचार याचिका लगाई। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

आज कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने हलफनामा दायर किया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है।

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही इस पर फैसला जारी किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक केयूके के इन सभी कला अध्यापकों की जल्द नियुक्ति होने वाली है, जो इन हजारों परिवारों में एक खुशी की लहर लेकर आई है।

आपको बता दें कि संगठन का नेतृत्व कर रहे चानन जांगू सिरसा के साथ इस मौके पर बबीता मलिक हिसार, संदीप अम्बाला, संदीप करनाल, सचिन गर्ग यमुनानगर, कुलदीप रोहतक, महावीर जींद ने गुरूग्राम पहुंचकर कप्तान मीनू बेनीवाल जी का धन्यवाद किया।

a

a

a