Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, चुनाव आयोग से परमिशन मिलने के बाद HSSC जारी करेगा 24 हजार भर्तियों के परिणाम

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा है। 
 
हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, चुनाव आयोग से परमिशन मिलने के बाद HSSC जारी करेगा 24 हजार भर्तियों के परिणाम
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा है। इसमें विभिन्न विभागों की 24 हजार पदों की भर्तियों का परिणाम जारी करने की इजाजत मांगी गई है।

जानकारी के मुताबिक,  आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग को 24 हजार पदों की भर्तियों का परिणाम जारी करने के लिए पत्र लिखा गया है। इसमें  ग्रुप एक व दो की 1500, ग्रुप 56 व 57 के 16,500 पद और पुलिस के 6 हजार पद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से परमिशन मिलने के बाद इन भर्तियों का रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। इससे हरियाणा के युवाओं को विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी मिल सकेगी। 

आचार संहिता की वजह से नहीं जारी किए जाएंगे परिणाम 

बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था। प्रदेश में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। आचार संहिता लगने की वजह से प्रदेश में भर्तियों के परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। हालांकि, भर्तियां जारी रहेंगी। इसी के चलते HSSC ने चुनाव आयोग से रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी है।