Haryana News: हरियाणा में चुनावी ड्यूटी से गैरहाजिर थे सरकारी कर्मचारी, ADC के नोटिस का भी नहीं दिया जवाब, केस दर्ज

हरियाणा में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर गैरहाजिर 2 सरकारी कर्मचारियों पर नांगल चौधरी विधानसभा के एडीसी ने पुलिस को शिकायत दी।
 
हरियाणा में चुनावी ड्यूटी से गैरहाजिर थे सरकारी कर्मचारी, ADC के नोटिस का भी नहीं दिया जवाब, केस दर्ज
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर गैरहाजिर 2 सरकारी कर्मचारियों पर नांगल चौधरी विधानसभा के एडीसी ने पुलिस को शिकायत दी। सिटी पुलिस ने तीनों गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 134 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 


नारनौल के एडीसी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि लोकसभा के आम चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र नांगल चौधरी में मतदान करवाने के लिए पीओ और एपीओ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए थे। लेकिन पोलिंग पार्टी डिस्पेच के दौरान जब स्टाफ के माध्यम से हाजिरी ली गई तो 3 कर्मचारी अब्सेंट पाए गए। इस पर इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

एडीसी के अनुसार निर्धारित तिथियां पर इन कर्मचारियों ने अपना कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। इसको देखते हुए इन तीनों कर्मियों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत मामला दर्ज किया जाए। इन कर्मचारियों में एमपीएचडब्ल्यू मेल विकेश कुमार पोलिंग पार्टी नंबर 61, मार्केट कमेटी अटेली के ऑक्शन रीडर अमित कुमार पोलिंग पार्टी नंबर 117 और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सीगड़ा कनीना के क्लर्क पोलिंग पार्टी नंबर 180 के साथ नहीं गए।

इसके बाद इन तीनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने नारनौल सिटी थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।