Haryana news : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, HSSC द्वारा परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराए जाएंगे अस्थाई लॉकर

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सीईटी अक्टूबर से दिसंबर के बीच होगा। 
 
हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, HSSC द्वारा परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराए जाएंगे अस्थाई लॉकर
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सीईटी अक्टूबर से दिसंबर के बीच होगा। अभी तक सिर्फ एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) हुआ है। इस एग्जाम के जरिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि नए सीईटी एग्जाम में लगभग 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

HSSC युवाओं को उपलब्ध करवाएगा अस्थाई लॉकर

पिछली बार हुई परीक्षा में 13 लाख युवा शामिल हुए थे। युवाओं की संख्या बढ़ने की संभावना कों देखते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जहां अभी से तैयारी आरंभ कर दी है। वहीं, परीक्षा देने आने वाले युवाओं की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करने का सैद्धांतिक फैसला किया गया है। इस फैसले के मुताबिक, अब कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ऐसे युवाओं को अस्थाई लॉकर उपलब्ध कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। इन लॉकर में उम्मीदवार अपने साथ लाए मोबाइल, लैपटॉप, किताब, ज्वैलरी, पर्स, घड़ी अथवा इलेक्ट्रानिक गैजेट रख पाएंगे।

लॉकर उपलब्ध कराने के लिए की जा रही एजेंसी की तलाश

अभी तक इन युवाओं को अपने साथ लाया सामान खुले में रखना पड़ता है, जिसके गुम होने की चिंता रहती है। कई मौके ऐसे आए भी है जब यह सामान गुम भी हो चुका और परीक्षार्थियों को वापस नहीं मिल पाया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से लॉकर उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी की खोज की जा रही है। इसका सारा खर्च आयोग वहन करेगा और बदले में परीक्षार्थियों को कोई राशि नहीं देनी पड़ेगी। राज्य में यह दूसरी संयुक्त पात्रता परीक्षा होगी, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में शुरू किया गया था।

बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपलब्ध रहेगी व्यवस्था

इस परीक्षा के बाद पहले चरण में ही कम योग्यता वाले युवाओं की छंटनी हो जाती है। युवाओं को लॉकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर्मचारी चयन आयोग की बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपलब्ध रहेगी। आयोग ने लॉकर उपलब्ध कराने वाली एजेंसी फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर दौरे के दौरान यह समस्या देखने को मिली। ऐसे में आयोग ने लॉकर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।