Haryana news : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, ग्रुप-C भर्ती एग्जाम शेड्यूल फाइनल, इस दिन होगी परीक्षा
Haryana news : हरियाणा में ग्रुप सी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को तेज करते हुए एचएसएससी ने विज्ञापित समूह ग्रुप-1 और 2 तथा ग्रुप -56 और 57 के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।
इस संबंध में आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रुप-1 की परीक्षा 7 अगस्त तथा ग्रुप-2 की परीक्षा 8 अगस्त, 2024 को होगी। दोनों ग्रुपों की परीक्षा सायं शिफ्ट में पंचकूला में होगी। इसके अलावा, ग्रुप- 56 और 57 की लिखित परीक्षा क्रमशः 10 व 11 अगस्त को होगी।
हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रुप-1 और 2 की लिखित परीक्षाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी संबंधित उम्मीदवार अपना नाम सूची में चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य है कि सभी भर्तियां समय पर पूरी हो, इसके लिए आयोग की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य है कि सभी भर्तियां पारदर्शिता एवं समानता के सिद्धांत पर हों, ताकि योग्य युवा अपनी मेहनत के बल पर नौकरी हासिल कर सके।