Haryana News: धरने पर बैठे पहलवानों के लिए खुशखबरी, एशियाई और विश्व चैंपियनशिप में जाएगी एक ही टीम, बृजभूषण ने अलग-अलग करवाने की बनाई थी नीति

भारतीय ओलिंपिक संघ की एडहॉक समिति ने इस साल सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप में एक ही टीम उतारने का मन बना लिया है। 
 
धरने पर बैठे पहलवानों के लिए खुशखबरी
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: भारतीय ओलिंपिक संघ की एडहॉक समिति ने इस साल सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप में एक ही टीम उतारने का मन बना लिया है। 
दोनों ही टूर्नामेंट के लिए अगले महीने एक ही ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
ट्रायल के विजेताओं को ओलिंपिक क्वालिफाइड विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में खेलने का मौका मिलेगा। 
हालांकि ये ट्रायल में जीतने वाले पहलवान पर होगा कि वह दोनों टूर्नामेंट में खेलना चाहता है या नहीं। 
विजेता अगर दोनों में नहीं खेलना चाहता है तो ट्रायल के उपविजेता को खेलने का मौका मिलेगा।
बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले धरने पर बैठे पहलवानों के बीच शुरुआती झगड़े की एक वजह यह मुद्दा भी था।
कुश्ती संघ ने धरने से पहले जनवरी में ही यह घोषणा कर दी थी कि विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में अलग-अलग टीमें उतारी जाएंगी। 
कुछ पहलवानों ने इसका विरोध किया था। कुश्ती संघ ने यह भी कहा था कि ट्रायल में खेलने के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलना जरूरी है। इस पर भी विरोध था।
IOA कार्यकारिणी के सदस्य और एडहॉक समिति के सदस्य भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुवाई में कुश्ती गतिविधियों को शुरू कराने के लिए रोजाना बैठकें हो रही हैं। 
समिति आने वाले टूर्नामेंट में टीम के चयन को चयन नीति तैयार करने में जुटी है। समिति चाहती है कि बृजभूषण की अगुवाई वाले कुश्ती संघ में जिस तरह चयन नीति पर विरोध के सुर उठे थे। ऐसा यहां नहीं हो। 
यही कारण है कि समिति सभी राज्य संघों को एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में अपने पहलवान उतारने की अनुमति देना चाहता है।
साथ ही टॉप्स में शामिल पहलवानों को भी ट्रायल में उतारना चाहती है। 
ऐसे में धरने पर बैठे बजरंग, विनेश, साक्षी मलिक के ट्रायल में उतरने का रास्ता साफ हो जाएगा। 
अब ट्रायल खेलना या नहीं खेलना ये उन पर निर्भर करेगा।
विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 24 सितंबर तक बेलग्रेड (सर्बिया) में है, जबकि एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक होने हैं। 
4 से 7 अक्टूबर तक एशियाई खेलों में कुश्ती का आयोजन होगा।
दोनों की तिथियां बेहद नजदीक होने की वजह से कुश्ती संघ ने दोनों टीमें उतारने का फैसला लिया था। 
वहीं एडहॉक समिति विवादों में नहीं पड़ना चाहती है। 
समिति ने मंगलवार को कुश्ती संघ की ओर से पुणे में निर्धारित अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप को भी स्थगित कर दिया। इनकी तिथियां बाद में घोषित होंगी।