Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इस सड़क मार्ग को मिला स्टेट हाईवे का दर्जा

दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है।
 
हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इस सड़क मार्ग को मिला स्टेट हाईवे का दर्जा
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। महेंद्रगढ़ और रोहतक को कनेक्ट करने वाले 90.31  किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को हरियाणा सरकार ने स्टेट हाइवे का दर्जा दिया है। यह सड़क रोहतक जिले की सीमा से शुरु होकर चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ जिले के गांव कांटी खेड़ी तक जाती है।

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

इस सड़क मार्ग को स्टेट हाइवे का दर्जा मिलने पर गांव बाघोत से गुजरने वाले NH- 152D पर Entry- Exit का रास्ता साफ हो गया है। यह सड़क 3 जिलों के 4 नेशनल हाईवे व दो स्टेट हाइवे को आपस में कनेक्टिविटी देने का काम करती है।  सीएम नायब सैनी ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है।

स्टेट हाइवे का दर्जा मिलने पर होंगे फायदे

बता दें कि इससे पहले इस रोड़ को प्रमुख सड़क मार्ग- 124 के रूप में जाना जाता था। रोहतक, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ की सीमाओं से गुजरने वाली इस सड़क से NH- 709 एक्सटेंशन रोड़, NH- 152D, NH- 148B, NH- 11 सहित स्टेट हाईवे- 20 व स्टेट हाईवे- 24 जुड़े हुए हैं।

इस सड़क मार्ग को स्टेट हाइवे का दर्जा मिलने पर अब इसके नवनिर्माण की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके साथ ही, गांव बाघोत में NH- 152D पर Entry- Exit का रास्ता भी साफ हो गया है। बता दें कि NH- 152D पर चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ की सीमा में गांव बुचावास तक सबसे अधिक दूरी में कट है। ऐसे में गांव बाघोत में भी इस हाइवे पर कट मिलने से ज़िले में कुल 3 कट हो जाएंगे, जिससे सैकड़ों गांवों के लोगों को फायदा पहुंचेगा। वहीं, जाट- पाली स्थित केंद्रीय यूनिवर्सिटी की राह भी आसान हो जाएगी।

429 दिन चला था धरना- प्रदर्शन

गांव बाघोत से गुजरने वाले NH- 152D पर कट की मांग को लेकर कई गांवों के लोगों ने धरना- प्रदर्शन किया था। 429 दिन तक चलने वाले इस धरने को 13 मई 2024 को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आश्वासन के बाद 14 मई को धरने की समाप्ति की घोषणा की गई थी।

नायब सैनी की बीजेपी सरकार ने मुख्य सड़क मार्ग (एमडीआर-124) को स्टेट हाईवे का दर्जा देने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रोहतक जिले की सीमा से शुरू होने वाला यह मार्ग चरखी दादरी, चिड़िया होते हुए गांव बाघोत से महेन्द्रगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश करता है तथा अटेली खंड के गांव कांटी तक 90.31 किलोमीटर दूरी में है- कृष्ण कुमार यादव, उपमंडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग, महेन्द्रगढ़