Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान
हरियाणा के गरीबों के हित के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। हरियाणा में अगर ग्राम पंचाय की जमीन पर किसी भी गांव वाले ने 100 ले 500 गज में मकान बनाया हुआ है और वो 20 साल पुरा है तो उसे मालिकाना हक मिलने वाला है।
अगर यह मकान किसी तालाब, फिरनी और कृषि भूमि में हुआ तो इस पर मालिकाना हक बिल्कुल भी हक नहीं मिलेगा।
हरियाणा सरकार गरीब लोगों को दे रही घर
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से गरीब लोगों को मुफ्त प्लाट देने की घोषणा की गई थी, लेकिन उन्हें प्लाट की रजिस्ट्री नहीं दी गई।
इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार ने उन सभी लोगों को प्लाट की रजिस्ट्री में कब्जा दिया है। 5 लाख लोगों को प्लाट या मकान देने के लिए अभी सर्वे किया जा रहा है।
नए साल पर मिलेगा बड़ा तोहफा
खबरें सामने आ रही है कि नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री की तरफ से इस योजना के पहले फेज की शुरुआत की जाएगी।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा की ग्राम पंचायत ने भी गरीब वर्गों को प्लाट देने का बड़ा फैसला लिया है। वहीं, जिन गांवों के अंदर जमीन नहीं है, उनके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से पात्र लोगों के खातों में एक 1 लाख रूपये की राशि भी भेजी जाएगी, जिससे कि वह प्लॉट ले सके।