Haryana News: हरियाणा की आम जनता के लिए खुशखबरी! 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर पोर्टल हुआ लांच
Haryana News: हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर वर्ग को लुभाने के लिए कई लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है। इसी कड़ी में हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जींद जिले की पावन धरती से गरीब परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इस घोषणा को पूरा करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने आज पोर्टल लॉन्च किया है।
मुख्यमंत्री ने पोर्टल लॉन्च किया
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रक्षाबंधन से पहले राज्य की सभी महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज हरियाली तीज के अवसर पर जींद की पावन धरती से की गई घोषणा के अनुसार “हर घर-हर गृहिणी पोर्टल” लॉन्च किया। इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य के 50 लाख बीपीएल परिवारों को मात्र 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है।
सीएम ने दी शुभकामनाएं
सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज हमारी सरकार ने ‘हर घर-हर गृहिणी योजना’ पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की हमारी घोषणा को क्रियान्वित किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 50 लाख परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।
इससे अधिक की राशि सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी के रूप में हर महीने लाभार्थी के खाते में जमा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मैं सभी बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
इन परिवारों को मिलेगा लाभ नायब सैनी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की है। साथ ही प्रदेश के 46 लाख परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें भी 500 रुपये में सिलेंडर मिलेंगे। सरकार की इस घोषणा से करीब 50 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।