Haryana News: हरियाणा के सरपंचों के लिए Good News, अब HCS अफसरों की तरह मिलेगा TA/DA, मदों में भी बढ़ेगा पैसा

हरियाणा में सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सरपंचों HCS अफसरों की तरह ही टीए/डीए मिलेगा। पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि HCS अधिकारियों की तरह ही विभागीय काम करवाने के लिए सरपंचों को 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टीए/डीए देने का प्रस्ताव मंगवा लिया है।
 
हरियाणा के सरपंचों के लिए Good News, अब HCS अफसरों की तरह मिलेगा TA/DA
WhatsApp Group Join Now

  Haryana News: हरियाणा में सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सरपंचों HCS अफसरों की तरह ही टीए/डीए मिलेगा। पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि HCS अधिकारियों की तरह ही विभागीय काम करवाने के लिए सरपंचों को 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टीए/डीए देने का प्रस्ताव मंगवा लिया है। 

यह सुविधा सरपंचों के लिए जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरपंचों को हाईकोर्ट में केस के लिए 5 हजार व स्थानीय अदालत के लिए 1100 रुपये का शुल्क मिलता था, अब उसमें 5 गुना बढ़ोतरी की जाएगी।  दरअसल हरियाणा सरकार के पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। 

इसी बीच वह कुछ दिन पहले पानीपत के गांव फरीदपुर व महमदपुर गांव भी पहुंचे। इस दौरान उन्होनें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही उन्होनें राज्य के सरपंचों को बड़ी खुशखबरी भी दी। 

महिपाल ढांडा ने बताया कि सीएम के दौरे पर सरपंच को 5000 और मंत्री के दौरे के लिए 3 हजार रुपये खर्च राशि मिलती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री के दौरे पर 30 से 50 हजार व मंत्री के दौरे पर 20 से 25 हजार रुपये देने का प्रस्ताव रखा गया है। मंत्री ने बताया कि कुरुक्षेत्र में 2 जुलाई को होने वाली सरपंचों की बैठक में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।