Haryana News: हरियाणा रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी, 250 इलैक्ट्रिक बसें और लाने की तैयारी

Haryana News: हरियाणा में रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब रोडवेज यात्रियों का सफर सुहाना होगा। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्ख ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन के बेड़ेमें 4200 से ज्यादा बसें है। आने वाले 2 साल में इसे बढ़ाकर 5300 किया जाएगा। 1800बीएस-6 बसें खरीदी जाएंगी, 150 एसी बसें खरीदी गई हैं और 500 और खरीदी जाएंगी।
किलोमीटर स्कीम के तहत भी 500 से 1000 बसें शामिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में 36 नागरिक सेवाएं है जिनमें 29 ऑनलाइन कर दी गई है। अब लोगों को नई गाड़ी खरीदने के बाद आरसी के लिए इसडीएम ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। अब आरसी एजेंसी में ही मिलेगी।
इस दौरान दर्शकों को हरियाणा हैप्पी योजना पर बनी लघु फिल्म भी दिखाई गई। सीएम ने जिन लाभार्थियों से संवाद किया उनमें से रणबीर, फतेहाबाद से मुकेश व कर्मबीर, जींद से सुरेंद्र, सिरसा से कौशल्या, भिवानी से राजेश, कुरूक्षेत्र से कमलेश अरोड़ शामिल रही।