Haryana News: गुरुग्राम वालों के लिए खुशखबरी, अब सेक्टर 80 से 115 तक होगी सिटी बस की कनेक्टिविटी

गुरुग्राम वासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को अब सिटी बस की सेवा मिलेगी।
 
erfrf
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: गुरुग्राम वासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को अब सिटी बस की सेवा मिलेगी। इसके लिए जीएमसीबीएल ने नए सेक्टरों के साथ लगती जमीन पर बस डिपो का प्लान बनाया है। बस डिपो बनाने के लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। खेड़कीदौला और मानेसर में भी सिटी बसें जा सकेंगी।
 

सेक्टर 80 से 115 तक नए सेक्टरों में सिटी बस की कनेक्टिविटी बेहतर हो, इसके लिए काफी समय से जमीन की तलाश की जा रही थी। जीएमसीबीएल ने अब सेक्टर 114 के साथ लगते गांव बजघेड़ा में जमीन की तलाश कर ली है। यहां पर करीब 400 एकड़ जमीन नगर निगम की है। इसमें से दस एकड़ जमीन पर सिटी बस डिपो बनेगा। इस डिपो से द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते सेक्टर 80 से 115 तक सिटी कनेक्टिविटी है। इसके अलावा खेड़कीदौला और मानेसर को भी इसी डिपो से जोड़ दिया जाएगा। इतना ही नहीं यहां से पटौदी की ओर भी सिटी बसें जा सकेंगी।

200 मिडी बसें शहर में आएंगी
इस साल के अंत तक 200 मिडी बसें शहर में आने वाली हैं। इसके अलावा फरीदाबाद से 50 सिटी बसें वापस आएंगी। इन बसों को नए सेक्टरों में चलाया जाएगा। जीएमडीए की मोबिलिटी विंग के अधिकारी बीते सप्ताह नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर बलप्रीत सिंह से मिल चुके हैं। नगर निगम की ओर से दस एकड़ जमीन देने पर सहमति भी बन चुकी है। इस साल के अंत तक यहां पर चारदीवारी कर डिपो तैयार किया जाएगा। अभी तक शहर में सेक्टर 53 और सेक्टर दस में सिटी बस डिपो हैं। जबकि सेक्टर 48, 72 में बस डिपो प्रस्तावित है। शहर में जीएमसीबीएल की 36 रूटों पर 150 सिटी बसें चल रही हैं। हर दिन इन बसों में 80 से 90 हजार लोग यात्रा कर रहे हैं।