Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, पराली नहीं जलाने पर मिलेगी इतनी राशि, जानें कैसे

हरियाणा के कैथल जिले में पराली जलाने के बजाय उसका प्रबंधन करने वाले करीब 19 हजार किसानों के लिए अच्छी खबर है
 
haryana kisan news,haryana kisan latest news,haryana kisan breaking news,haryana kisan news today,parali haryana,parali burning in haryana,parali rate in haryana

Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले में पराली जलाने के बजाय उसका प्रबंधन करने वाले करीब 19 हजार किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने इनके खातों में करीब 12 करोड़ आठ लाख रुपए जमा किए हैं. योजना के तहत, इससे पहले मार्च में किसानों के बैंक खातों में करीब 4 करोड़ रुपये की पहली किस्त जमा की गई थी. गौरतलब है कि इन किसानों ने विभिन्न मशीनों के जरिए पराली प्रबंधन का काम किया था. कृषि विभाग ने उनके खातों में एक हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि जमा करायी है.

19 हजार किसानों ने किया आवेदन

जानकारी देते हुए कैथल के सहायक कृषि अभियंता जगदीश मलिक ने बताया कि वर्ष 2022- 23 में कैथल में 19 हजार किसानों ने एक लाख 86 हजार एकड़ जमीन के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके लिए इन सभी किसानों को विभाग द्वारा एक हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी जानी थी. इस योजना के तहत, कैथल में करीब पांच हजार किसानों ने पराली प्रबंधन के लिए आवेदन किया था.

कृषि मशीनरी की मदद से पराली का इस्तेमाल

यानी इन किसानों ने कृषि मशीनरी की मदद से पराली को काटकर खेत की मिट्टी में ही मिला दिया था. वहीं, लगभग 14 हजार किसानों ने पराली के एक्स सीटू प्रबंधन के माध्यम से पुआल बेलर मशीन से पुआल की गांठें बनाई. हरियाणा में इस योजना में जिला कैथल अग्रणी रहा है. कैथल में पराली प्रबंधन से भी आगजनी की घटनाओं में कमी आई है. कैथल की बात करें तो आग लगने की घटनाओं में 50 फीसदी की कमी आई है.

मुख्यालय ने कराया बजट जमा

इसके तहत, किसानों के खातों में मार्च में ही करीब चार करोड़ रुपये की पहली किस्त जमा करा दी गई थी. मुख्यालय से बजट की दूसरी किस्त मिलते ही किसानों के बैंक खातों में करीब 12 करोड़ 8 लाख रुपये जमा करा दिये गये हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष भी अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठाएं जिससे न केवल किसानों को लाभ होगा बल्कि पर्यावरण और भूमि को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा.