Haryana News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज़! इतने दिन में लगेगा नया मीटर
Haryana News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। प्रदेश के लोगों को अब नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने बिजली कनेक्शन देने की समयसीमा तय कर दी है।
नई समयसीमा तय
एचईआरसी द्वारा जारी नई समयसीमा के तहत अब महानगरों में उपभोक्ताओं को पूरा आवेदन जमा करवाने के तीन दिन के भीतर बिजली कनेक्शन मिल जाएगा, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह कनेक्शन 7 दिन के भीतर मुहैया करवा दिया जाएगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन लेने की समयसीमा 15 दिन रखी गई है।
लोगों को राहत पहुंचाना उद्देश्य
एचईआरसी के चेयरमैन नंद लाल शर्मा और सदस्य मुकेश गर्ग ने बताया कि विद्युत आपूर्ति संहिता में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं। इस बदलाव का उद्देश्य बिजली विभाग के कामकाज में और अधिक गति लाना और उपभोक्ताओं को कम समय में अधिक संतुष्टि और राहत प्रदान करना है।
अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी
चेयरमैन नंद लाल शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी यदि तय समय अवधि में उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार के कारण हरियाणा के बिजली निगम अब घाटे से उबरकर लाभ की स्थिति में पहुंच गए हैं, लेकिन अभी भी कई कार्यालय ऐसे हैं, जिनकी कार्यप्रणाली के कारण पूरे बिजली विभाग को सरकार और उपभोक्ताओं के निशाने पर रहना पड़ता है। इन पर विशेष नजर रखकर इनमें सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा।