Haryana News: हरियाणा की बेटियों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम सैनी ने रविवार को पलवल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेश की बेटियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।
पलवल को महिला कॉलेज की सौगात
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने इस दौरे के दौरान पलवल में स्थित महाराणा प्रताप भवन के साथ लगती जमीन पर महारानी पद्मावती महिला कॉलेज का शिलान्यास किया। करीब पांच एकड़ भूमि पर तैयार होने वाले इस कॉलेज के निर्माण पर 40 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
हमारा इतिहास गौरवशाली
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत देश का इतिहास गौरवशाली है और हमें इसे भूलना नहीं चाहिए। इतिहास को जिंदा रखना और आने वाली पीढ़ियों को गौरवशाली इतिहास के बारे में बताने के लिए सभी को मिलकर प्रयत्न करने होंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पलवल में महारानी पद्मावती महिला कॉलेज का शिलान्यास करने का मुझे अवसर मिला है।
CM ने कहा कि इससे आने वाली युवा पीढ़ी को इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी कि महारानी पद्मावती कौन थी और उसने बहादुरी के लिए क्या किया था। महिलाओं का कॉलेज है और नामकरण भी वीर महिला के नाम पर हुआ है। इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
पलवल में एक साल के भीतर 35 हजार के आसपास स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं पास करते हैं जबकि उच्च शिक्षा के लिए सीटों की संख्या 17 हजार है। ऐसे में हजारों की संख्या में छात्र दाखिले से वंचित रह जाते हैं। ऐसे वंचित स्टूडेंट्स के लिए यह कॉलेज खोला जा रहा है। कॉलेज का निर्माण ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा- डॉ हरेंद्र पाल राणा, संयोजक